आपको तो पता ही है की एक तरफ दिवाली आने ही वाली है तो वही एक तरफ दिवाली से पहले Gold की कीमत में उठा-पटक का दौर बना हुआ है। बता दे की सोमवार को Multi-Commodity Exchange (MCX) और सर्राफा बाजार में Gold-Silver में मिला जुला रुख दिखाई दिया। हालांकि वही जानकारों का मानना है कि धरतेरस पर Gold की कीमत में तेजी आएगी। अगर आप ज्वैलरी आदि खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले भी खरीद सकते हैं। पिछले दिनों Gold की कीमतें रिकॉर्ड लेवल तक गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई थीं।
MCX पर भी गिरा Gold का रेट
आपको बता दे की Multi-Commodity Exchange (MCX) पर सोमवार को Gold future का रेट 251 रुपये की तेजी के साथ 50511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और अगर वहीं बात की जाये चांदी की तो चांदी 684 रुपये चढ़कर 55910 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले सेशन में Gold 50260 पर और चांदी 55226 रुपये पर बंद हुई थी।
वही, India Bullion Association की तरफ से सोमवार को जारी कीमत के मुताबिक 24 Carat gold के रेट में 123 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 वाली टंच चांदी गिरकर 55452 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सोमवार को 23 Carat gold का रेट 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 Carat 46089 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 Carat 37736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।