Doon Prime News
uttarakhand

एटीएम में जाने वाले बुजुर्ग लोग हो जाये सावधान, मदद करने के नाम पर ऐसे कर देते है एटीएम चेंज, पुलिस ने किया 2 शातिरों को गिरफ्तार

एटीएम

धोखे से बुजुर्ग व्यक्तियों व महिलाओं का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बलेनो कार के साथ किया गिरफ्तार, कुल 04 अभियोगों का अनावरण।

घटना का विवरण –

(1) विपिन पासवान पुत्र लखन पासवान निवासी अम्बेडकर कालोनी, रायपुर देहरादून ने हाजिर थाना आकर लिखित तहरीर बाबत दिनांक 12/10/22 को पीएनबी एटीएम डील रायपुर देहरादून के पास से अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा वादी का एटीएम कार्ड बदलकर वादी के खाते से 15000/- रू0 निकाल लेने विषयक दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 433/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

(2) वादिनी ऋतु पत्नी सतेन्द्र निवासी मामचन्द चौक बालावाला रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 12/10/22 को पीएनबी एटीएम मालसी पुलिया बालावाला रायपुर दे0दून के पास से अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा वादिनी का एटीएम कार्ड बदलकर वादिनी के खाते से 19500/- रू0 निकाल लेने विषयक लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 434/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

(3) वादी सुमन जोशी पुत्र कुलानन्द जोशी निवासी 177 नत्थुवावाला, बालावाला रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 13.10.2022 को यूकों बैक एटीएम चक्की न0 4 रायपुर, दे0दून के पास से अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा वादी की एटीएम कार्ड बदलकर वादी के खाते से 70000/- रू0 निकाल लेने विषयक दी गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 435/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-

एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधडी किये जाने की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने एटीएम ठगों का सत्यापन की कार्यवाही कर घटनास्थल के आस पास लगे करीब 42 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों केे फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये। घटनास्थल से रुट के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा घटना में नीले रंग की एक बलेनो कार सं0 यूके-07-एफए-8029 का उपयोग किया जाना प्रकाश में आया। अभियुक्त गणों की तलाश व सुरागरसी-पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 16.10.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानो रोड स्टेडियम तिराहा के पास से अभियुक्त गण 1- सुनील मेहरा पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम धौड़गी पो0 बडियार थाना देवप्रयाग जिला टि0ग0 हाल निवासी नियर प्रेम भट्टा कैलाश रोड पित्थुवाला थाना पटेलनगर दे0दून, उम्र 25 वर्ष, 2- सौहार्द उर्फ मुन्ना पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम लेढी तहसील व थाना छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 29 वर्ष को मय वाहन सं0 यूके-07- एफए-8029 बलेनो कार नीला रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 30000/- रू0 व अलग-2 बैंको के 61 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा ऋषिकेश में भी इसी प्रकार की घटना का किया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़े- Mulayam Singh yadav: SP chief Akhilesh Yadav परिवार के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के लिए हुए रवाना

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- सुनील मेहरा पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम धौड़गी पो0 बडियार थाना देवप्रयाग जिला – टि0ग0 हाल निवासी नियर प्रेम भट्टा कैलाश रोड पित्थुवाला थाना पटेलनगर दे0दून, उम्र 25 वर्ष

2-सौहार्द उर्फ मुन्ना पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम लेढी तहसील व थाना छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 29 वर्ष।

Related posts

Chardham Yatra :दो दिन से लगातार हो रही घटनाएं, यात्रा को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर,दोबारा करवाई जाएगी मॉकड्रिल

doonprimenews

आने वाले एक हफ्ते में बढ़ेगा गर्मी का कहर, मौसम वैज्ञानिकों ने भी दी ये चेतावनी

doonprimenews

करोडों की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, प्रोपर्टी की डीलिंग कराने वाला ब्रोकर ही निकला चोरी का मास्टर माइन्ड

doonprimenews

Leave a Comment