Demo

Diwali से पहले सोने-चांदी की कीमत में उठा-पटक का दौर बना रहा। लेक‍िन साथ ही आपको यह भी बता दे की द‍िवाली बीतने के बाद भी पीली धातु के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है। वही, शुक्रवार को Multi-Commodity Exchange (MCX) और Bullion Market दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट देखी गई। प‍िछले द‍िनों सोने की कीमतें र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं। अब फ‍िर से सोने-चांदी के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है।

Multi-Commodity Exchange (MCX) पर भी ग‍िरा सोने का रेट

Multi-Commodity Exchange (MCX) पर शुक्रवार को Gold future का रेट 89 रुपये की ग‍िरावट के साथ 50642 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है और वहीं अगर बात करे चांदी की तो चांदी 63 रुपये टूटकर 58,215 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इससे पहले सेशन में सोना 50,737 रुपये पर और चांदी 58,278 रुपये पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़े- Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड वासियों साइबर ठगों से हो जाओ सावधान, यहां एक डॉक्टर के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों रुपए

वही, India Bullion Association की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी कीमत के मुताबिक 24 Carat gold के रेट में 125 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50,654 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 वाली टंच चांदी चढ़कर 57,800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को 23 Carat gold का रेट 50,451 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 Carat 46399 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 37991 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Share.
Leave A Reply