Doon Prime News
business

आधार कार्ड खोने पर इस तरह सकते है लॉक जानिए इस आसान प्रॉसेस को

आधार कार्ड खोने पर इस तरह सकते है लॉक जानिए इस आसान प्रॉसेस को

नई दिल्ली लगभग हर जरूरी सरकारी सेवा बैंकिंग या किसी भी सरकारी स्कीम की सुविधा का फायदा उठाने के लिए हमें अब हर सरकारी जगह पर Aadhaar Card के नंबर की जरूरत होती है। मौजूदा दौर में Aadhaar Card हर एक नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। हालांकि, अगर किसी भी वजह से आधार कार्ड खो हो जाता है तो यह हमारे लिए एक  चिंता की बात हो सकती है। इसका कारण यह है कि आपके आधार कार्ड में कई अहम जानकारियां दर्ज होती हैं। ऐसे में अगर आपका कभी भी आधार कार्ड खो जाइये तो आपको किसी भी  तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको UIDAI द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली लॉक और अनलॉक सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

आधार कार्ड प्रयोग करने वाले धारकों की डेटा की सुरक्षा और उनकी प्राइवेसी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से UIDAI आधार नंबर को लॉक और ऑनलॉक करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो उसे लॉक कराने के बाद फिर कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं कर सकता । हालांकि आधार कार्ड को लॉक करने के बाद वर्चुअल ID के जरिए भी सत्यापन कराया जा सकता है। वर्चुअल ID केवल आधार कार्ड बनाने वाले  के पास ही होती है।

यहां पर यह जानना बेहद ही जरूरी है कि Aadhaar Card को लॉक करने से पहले वर्चुअल ID को जेनरेट करना पड़ता है। यदि आपके पास वर्चुअल ID नहीं है तो आप आधार के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर SMS करके भी अपनी वर्चुअल ID को जेनरेट भी कर सकते हैं। वर्चुअल ID 16 अंकों का एक नबर होता है।

यह भी पढ़े-रोजाना एक कच्चा प्याज खाने से नही हो सकती यह बीमारियां और जानिए क्या है इसके फायदे। 

मैसेज से इस तरह जनरेट कर सकते हैं वर्चुअल ID

आपको वर्चुअल ID को जनरेट करने के लिए अपने मोबाइल से एक मैसेज लिखकर  इस  नंबर पर 1947  SMS करना होगा- GVID XXXX (XXXX यह आपके आधार नंबर के आखिरी चार अंक है।

ऑनलाइन ऐसे लॉक करें आधार कार्ड को

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउजर में https://resident.uidai.gov.in/ को खोलना होगा। यहां पर आपको ‘My Aadhaar Section’ के अंतर्गत ‘Aadhaar Services’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ‘Aadhaar Lock and Unlock Service’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको इस  Lock UID के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपको Aadhaar नंबर डालना होगा। यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है और उसके बाद अपना पिन कोड  भी डालना होगा। इसके बाद आपको  एक सिक्युरिटी कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी को इंटर करने के बाद आप अपना आधार कार्ड लॉक कर पाएंगे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

एक काम कर के होगी मोटी कमाई तो स्टेप बाइ स्टेप जानिए ये पूरी प्रक्रिया।

doonprimenews

म्यूचुअल फंड कर रहे है निवेश तो इन बातों का जरूर रखे ध्यान, वरना नही बन पाएंगे सफल इन्वेस्टर

doonprimenews

Gold Price Today- फ‍िर से सोने-चांदी के भाव में आई ग‍िरावट देखी जा रही है, ये रही 10 ग्राम की नई कीमत

doonprimenews

Leave a Comment