बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हादसे से बिहार की जनता स्तब्ध है।
बिहार ट्रेन हादसा: पीड़ितों को 50,000 रुपये का मुआवजा देगी राज्य सरकार#Bihar #NitishKumar #TrainAccident #Viralnews @NitishKumar
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) October 12, 2023
Source-PTI pic.twitter.com/KxZjk2TyW3
23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी। जिसे गुरूवार शाम 4.25 पर असम के कामाख्या पहुंचना था। लेकिन इससे पहले ही यह ट्रेन हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद यात्रियों के चेहरे पर मौत का डर साफ तौर पर दिख रहा था। लोग मदद के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। धीरे-धीरे जब लोग सामान्य हुए तो उन्होंने बताया कि कैसे उनको मौत छू कर निकली।
#WATCH | Bihar: Visuals from the Raghunathpur station in Buxar, where 21 coaches of the North East Express train derailed last night
— ANI (@ANI) October 12, 2023
Restoration work is underway. pic.twitter.com/xcbXyA2MyG
स्थानीय लोगों ने की मदद
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रीनिवास पांडे ने कहा कि हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत यहां पहुंचे और हमारी बहुत मदद की। हमारे कोच में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में बचे यात्रियों ने उस खौफनाक पल का दर्द बयां किया जब मौत उनको बड़े करीब से छुकर निकल गई।
एक घायल यात्री ने कहा कि मैं एसी कोच में था। अचानक एक शोर सुनाई दिया, लोग चिल्ला रहे थे, कई लोग मेरे ऊपर गिरे हुए थे। आपको बता दें कि अब तक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल है, वहीं, गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं, लोगों का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ सकती है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए इस बात की जानकारी सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने दी। PNBE – 977144997, DNR – 8905697493, ARA – 8306182542, COML CNL – 7759070004, हेल्प लाइन नंबर प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
इस हादसे से बिहार के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।