जैसे कि सभी जानते हैं कि पिता और पुत्र का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास होता है अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए पिता अपनी जान दांव पर लगाने के लिए तैयार रहते हैं अपने बच्चे को सारी मुश्किलों से दूर रखने के लिए पिता हर प्रयत्न करता है इसके उलट इन दिनों एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है एक बाप ने अपने बेटे को ऐसी मुसीबत में डाला जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
अपनी सनक पूरी करने के लिए अपने ही बेटे को बनाया शिकार
‘The sun’ की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी सनक पूरी करने के लिए इस पिता ने कुछ ऐसा किया है जो शायद ही कोई पिता कर सकता हो दरअसल पिता ने अपनी अजीबोगरीब सनक पूरी करने के लिए सबसे पहले अपने बेटे के मुंह में सिगरेट लगाई इसके बाद उसे बंदूक से जलाने की कोशिश की सोच कर यह रूह कांप जाती है यह सोच कर ही डर लगता है कि अगर निशाना चूक जाता तो बंदूक की गोली सीधी बेटे के मुंह के चिथड़े उड़ा देती।
बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो इराक का है फिलहाल बेटे और पिता की पहचान नहीं बताई गई है आप तस्वीर में देख सकते हैं कि पिता ने सबसे पहले अपने बेटे के मुंह में सिगरेट फंसाया इसके बाद दूर बैठकर सिगरेट पर AK-47 बंदूक से निशाना लगाया सूचना के मुताबिक बाप ने बेटी को सिगरेट फंसा कर खड़े होने का आदेश दिया जिससे कि वह अपना शूटिंग स्किल दिखा पाए जैसे हि पिता का निर्देश मिला वैसे ही बेटे ने अपने दांतों में सिगरेट फंसा दी और अपनी गर्दन आसमान की तरफ करके टारगेट की तरह खड़ा हो गया।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड में यहां से पुलिस ने लाखों का स्मैक किया बरामद, साथ हि तस्कर हुआ गिरफ्तार।
बंदूक की आवाज सुनते ही बेटे का हुआ बुरा हाल।
बता दें कि इसके बाद पिता थोड़ी दूर जाकर जमीन पर बैठ गया और राइफल उठाकर बेटे की और निशाना साधा और उसके मुंह में फंसे सिगरेट को बुलेट से जरा दिया जरा सोचिए अगर निशाना चूक जाता तो बेटे के मुंह के चीथड़े उड़ जाते वहीं जैसे ही गोली की आवाज आती वैसे ही बच्चा कांप उठता है इसके बाद बेटा सिगरेट को मुंह से निकालता और कैमरे में दिखाता कि उसके पिता ने बिल्कुल सही निशाना लगाया वहीं पिता वीडियो में अपनी काबिलियत की बात करता नजर आया।