IPL 2022 में हमें कई बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं इन गेंदबाजों में कई उभरते नाम भी शामिल हैं। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में डेब्यू तो नहीं किया है लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसा ही एक खिलाड़ी कल राजस्थान बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मुकाबले में भी देखने को मिला, जिस ने आखिरी ओवर में गेम पलट के रख दिया।
दरअसल लखनऊ बनाम राजस्थान का कल का मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए और जब लखनऊ की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो मैच आखिरी ओवर तक मैच खिंच गया। अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर थे और गेंदबाजी कुलदीप सेन कर रहे थे,आखिरी 6 बॉल में 15 रन चाहिए थे, फिर कुलदीप ने जो गेंदबाजी की वो आप खुद देखिए।
The brilliant last over by the debutant Kuldeep Sen.
— ᎪᎷᏆͲ ᏦႮᎷᎪᎡ (@AmitKum50993580) April 10, 2022
Game banayga name🔥🔥❤️🥰 #RRvsLSG #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/ZU0n7JkIso
कुलदीप सेन ने अपने इस आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए और मार्कस स्टोइनिस को आखरी की दो बॉल तक मारने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि आखिर कि 2 बॉल में मार्कस स्टोइनिस ने 10 रन जरूर, मारे लेकिन इसके बावजूद भी उनकी टीम 3 रन से मैच हार गई।