Demo

IPL 2022 में अभी तक ग्लेन मैक्सवेल ने एक भी मैच नहीं खेला था, लेकिन अब मैक्सवेल मैदान में वापस लौट चुके है। कल हुए आरसीबी बनाम मुंबई के मुकाबले में मैक्सवेल खेलते हुए भी दिखे और आते ही मैक्सवेल ने मैदान में अपनी छाप भी छोड़ी। खास तौर पर उनके द्वारा किया गया रन आउट।

हम सभी जानते हैं कि मैक्सवेल एक कमाल के फील्डर है और इसका नजारा हमें कल के मुंबई बनाम आरसीबी मुकाबले में देखने को मिला। जब तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच का दसवां ओवर चल रहा था। आकाशदीप ने इस ऑफर में ही ईशान किशन को आउट किया था और उसके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए थे और जब 10 ओवर की आखिरी गेंद पर वह 1 रन लेने की कोशिश करते हैं, तो मैक्सवेल अपनी फुर्ती दिखाते हैं और एक कमाल का रन आउट करते हैं। देखिए वीडियो।

ये भी पढ़ें : कल बीच मैच में साई सुदर्शन को लग गई पेशाब, पैड उतारकर भागे मैदान के बहार, देखिए वीडियो

आपको बता दें कि कल के मुकाबले में royal challengers Bangalore ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन ही बना पाई, इसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने तीन विकेट खोते हुए 18 ओवर 3 गेंदों में अपने नाम कर लिया।

Share.
Leave A Reply