Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड में आज से महंगी हुई बिजली, जानिए किसके लिए कितने हुई बढ़ोतरी

Uttarakhand electricity bill

उत्तराखंड में बिजली महंगी हो गई है। जी हां, बीपीएल और 100 यूनिट तक वाले करीब 11 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2019 के बाद अब बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने financial year 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी किया है। हालांकि आयोग द्वारा इस बार फिक्स चार्ज का पैटर्न बदल दिया गया है, जिससे electricity bill में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

गुरुवार को नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने नई विद्युत दरों का टैरिफ जारी किया। उन्होंने बताया कि इस साल 10.18 % बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 % की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब 4 लाख BPL उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 4 पैसा प्रति unit की बढ़ोतरी की गई है।

इसी प्रकार, 0-100 unit वाले करीब 11.43 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 पैसा per unit की बढ़ोतरी की है। आयोग ने उद्योगों के लिए जहां बिजली दरों में बढ़ोतरी की है तो वहीं उन्हें वोल्टेज छूट, पीक आवर सरचार्ज, अविरल आपूर्ति सरचार्ज के मामले में राहत भी प्रदान की है। आयोग ने fix charge के मामले में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इसके तहत जहां पहले unit के श्रेणीकरण के हिसाब से fix charge लगता था, वहीं अब कनेक्शन के लोड यानी किलोवाट के हिसाब से fix charge लगेगा।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब यह विद्युत दरें

श्रेणी- पहले- अब
BPL 01.61- 01.65
0-100 unit-02.80- 02.90
101-200 unit- 04.00- 04.20
201-400 unit- 05.50- 05.80
400 unit से ऊपर- 06.25- 06.55

ये भी पढ़ें – PM Modi को जान से मारने की साजिश का हुआ खुलासा, NIA को आया था धमकी भरा mail

किसके लिए कितनी औसत बढ़ोतरी

श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
Government public utility- 06.43- 06.73- 04.66
Tubewell (PTW)- 02.12- 02.19- 03.39
LT industry- 06.24- 06.39- 02.43
HD industry- 06.30- 06.43- 02.14
Mix load- 05.89- 06.08- 03.22
Railway- 06.27- 06.59- 05.03

Related posts

उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, भृष्टाचार का लगाया आरोप

doonprimenews

‘जब राज्य बना, तब अटल…’ PM Modi की रैली से पहले CM Dhami ने गिना दीं ये बातें; बोले- विपक्ष में बढ़ी बेचैनी

doonprimenews

नकल माफिया हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट में आज धामी सरकार का बुलडोजर चलने वाला है, अवैध तरीके से आलीशान रिसॉर्ट को बनवाया गया है।

doonprimenews

Leave a Comment