यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway)के पास डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक के खाई में गिर गया। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताए गए हैं। वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को 108 सेवा से सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है। अन्य लोग लापता है।
वहीं,इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई है। खाई से एक शव निकाला जा चुका है। जबकि दूसरा शव ट्रक के नीचे दब है। जिससे निकाला जा रहा। डामटा पुलिस मौके पर हैं। बता दें कि बडकोट एसडीआरएफ (SDRF)एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा को मौके के लिए रवाना किया गया है। अन्य लोग लापता हैं। खोज एवं बचाव कार्य जारी
यह भी पढ़े –युवक ने दस लोगों पर किया फावड़े से हमला, सात लोग हुए अधमरे।
आपको बता दें कि यमुनोत्री हाईवे(Yamunotri Highway) के पास हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। जबकि एक शव गाड़ी के नीचे दबा है। वहीं चार घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है। अन्य लापता लोगों की ढूंढ खोज की जा रही है।