एक तरफ उत्तराखंड में विधानसभा Election के परिणाम सामने आए हैं जिसमें BJP को साफ बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। हालांकि वही, खटीमा विधानसभा Election में CM Pushkar Singh Dhami को हार का सामना करना पड़ा है।
बता दे की इसी बीच चंपावत से बहुत बढ़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि चम्पावत से BJP के विजय प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी द्वारा CM Pushkar Singh Dhami के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर दी गई है। Kailash का कहना है कि Pushkar Singh Dhami के नेतृत्व में ही प्रदेश में BJP सत्ता पर पुनः वापस आती दिख रही है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand की इन अलग अलग सीटों में BJP को मिली प्रचंड जीत, यहां देखिए सभी परिणाम।
वही, उन्होंने कहा कि चाहें तो Pushkar Singh Dhami चम्पावत विधानसभा से चुनाव लड़े। साथ ही उन्होंने पार्टी से खटीमा विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है।