Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड में यहां हुआ सुबह- सुबह बड़ा सड़क हादसा, SDRF टीम द्वारा किया गया सफल रेस्क्यू।

उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की लगभग 4 बजे थाना कोटद्वार द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि पांचवा मील दुगड्डा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है। वही, जानकारी मिलते ही SDRF पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी Prem Prakash के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुई।

बता दे की SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त वाहन ट्रक UK15CA -0426 था। जो की हरिद्वार से दुगड्डा की तरफ जा रहा था। जिसमे Driver के साथ पांच लोग सवार थे। हालांकि पांचवा मील दुगड्डा के पास आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

तो वही, SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये अंधेरे में व गहरी खाई जैसी तमाम चुनैतियों का सामना कर रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर की मदद से तुरंत खाई से बाहर निकाला व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 की मदद से अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े- अधिक टमाटर का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये परेशानियां।

घायलों के नाम 
01. राहुल पुत्र श्री तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।
02. हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।
03. करण पुत्र श्री समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।
04. अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार।
05. अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार।

Related posts

जानिए कब से बंद होना शुरू हो जाएंगे चारधाम के कपाट

doonprimenews

यहां बरातघर की दीवार से मिला महिला का शव लटका हुआ, क्षेत्र में फैली सनसनी।

doonprimenews

UKPSC का अभ्यर्थियों को तोहफा, ईद के कारण बंदीरक्षक भर्ती में शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा से वंचित छात्रों को दी छूट

doonprimenews

Leave a Comment