एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध जारी है, तो इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे बाजार स्थित Central Bank Of India में भीषण आग लगी है। जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है। तो वही, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग को काबू में किया।
बता दे की भीषण आग लगने के कारण Bank में भारी नुकसान हुआ है। इस भीषण आग में Bank के सभी दस्तावेज और जरूरी सामान जलकर राख हो गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने का कारण क्या था। वही अधिक धुआं होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम को अंदर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- मसूरी में गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन पर्यटक हुए घायल
वही, मौके पर पहुंचे SP सिटी द्वारा बताया गया कि Bank में रखे कुछ जरूरी कागजात भी जले हैं। लेकिन वही अभी कैश के जलने की कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया।