देहरादून: क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक पीजी में काम करने वाले कुक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत और बलात्कार करने की कोशिश की. वहीं, छात्रा ने कुक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है
बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची निवासी एडवोकेट की बेटी देहरादून में पिछले 6 साल से सुभाषनगर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है. छात्रा जिस पीजी में रहती है, उस पीजी मे उत्तम सिंह कुक का कार्य करता है. अक्सर वह लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता था. पहले भी लड़की ने इन हरकतों पर माफी मांगने पर आरोपी को माफ कर दिया, लेकिन 26 फरवरी को वह फिर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और बलात्कार करने की मंशा से उसे खींचकर कमरे में ले जाने की कोशिश की.
जिसको वादिनी द्वारा गरीब व्यक्ति समझ कर एक बार माफ भी कर दिया गया था परंतु उसके बाद भी दिनांक 26-02- 2022 को वादिनी के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़ कर बलात्कार करने की नियत से कमरे में खींचने की कोशिश की जिससे वादिनी बमुश्किल बच पाई साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके संबंध में तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु.अ.स.-26/ 2022 धारा 323, 354ख, 506, 509, 376/ 511 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई उक्त अभियोग के संबंध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस देहरादून महोदय द्वारा शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिस के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन द्वारा टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त उत्तमी लाल उर्फ उदय लाल को सुभाष नगर से आज दिनांक 27-02 -2022 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।