उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की रोजगार के लिए उत्तराखंड आए एक युवक का शव बरामद किया गया है।
बता दे की जहां आज कन्ट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 10 में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। वही सूचना प्राप्त होने पर चौकी त्रिवेणी घाट से जगत सिंह प्रभारी त्रिवेणी घाट मय फोर्स के मौके पर गए तो पाया कि एक व्यक्ति द्वारा अपने किराए के कमरे में बल्ली पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई है। जिसके बारे में जानकारी की गई तो पाया कि मृतक का नाम सत्येंद्र कुमार पुत्र सुखारी राम निवासी नौतन खुर्द हरपुर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, हाल पता – गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 17 वर्ष लगभग जो अपने भाई के साथ उक्त मकान पर किराए पर रहता था तथा मजदूरी का काम करता था आज सुबह मृतक सत्येंद्र काम पर नहीं गया तथा मृतक का भाई सिकंदर सुबह 8:00 बजे मजदूरी करने अपने कमरे से चला गया था और दोपहर 13:00 बजे जब खाना खाने कमरे पर आया और दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे के अंदर मृतक के भाई ने बल्ली पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसे 108 के माध्यम से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया तो डॉक्टर द्वारा उसे मृत् घोषित किया गया मौके पर पंचायत नामा की कारवाई की गई तथा शव को एक सफेद कपड़े में लपेटकर सील सर्वे मोहर कर पोस्टमार्टम हेतु ऐम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया तथा मृतक के मृत्यु के संबंध में जांच की जा रही है मौके पर अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में बैठे ठग विदेशियों को बना रहे थे बेवकूफ, अब पुलिस ने पहुंचाया जेल, ऐसे हुआ खुलासा।
नाम पता मृतक
सत्येंद्र कुमार पुत्र सुखारी राम उम्र 17 वर्ष लगभग निवासी नौतन खुर्द हरपुर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार हाल पता गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून