हरिद्वार: जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए गंभीर दिखाई दे रहा है. टारगेट पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष टीकाकरण अभियान चला रहा है. आगामी 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है.
हरिद्वार के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खगेंद्र सिंह ने बताया कि, जिले में लगभग 75.5 प्रतिशत लोग कोरोना की दूसरी डोज लगवा चुके हैं. जनपद में मेगा अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जनपद में 200 से 250 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. सीएमओ ने बताया कि, विभाग द्वारा 15 हजार से 18 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. आगामी 10 जनवरी तक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज शत प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी
यह भी पढ़े – उत्तराखंड पुलिस के जवान पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया मामला
वहीं, ओमीक्रोन को लेकर भी जिले में सतर्कता बढ़ी है. कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही विदेशी यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है. सैंपलिग की रफ्तार बढ़ाने से लेकर टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि संक्रमण की रफ्तार कम की जा सके.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story