जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे संवाद कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उनके द्वारा जागेश्वर विधानसभा के धौलादेवी ब्लॉक के दूरस्थ गांव चामी में आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मसलों पर बातचीत की गई।
बढ़ती महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
बैठक में ग्रामीणों के द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की गई। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार को घेरा गया। उनके द्वारा कहा गया की जब जब भाजपा सरकार प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही तब-तक महंगाई बेरोजगारी चरम पर रही, अफसरशाही हावी रही, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत जनकल्याणकारी योजनाओं में कटौती की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग की पुरजोर मांग भी उठाई गई, जिस पर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस युवा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, जानिए कौन है यह युवा
गोविंद सिंह कुंजवाल में लोगों से की कार्यों का मूल्यांकन करके ही वोट देने की अपील की।
गोविंद सिंह कुंजवाल के द्वारा ग्रामीणों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और जनता से अपील की गई कि वर्तमान भाजपा सरकार एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करने के पश्चात ही अपने मत का प्रयोग करें
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,Share this story