नोएडा. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास रहने वाली एक 11 वर्षीय बच्ची झूला झूलते समय झूले के फंदे में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि सेक्टर 104 में रहने वाले हरि कुमार की बेटी सिमरन (11 वर्ष) (Simran) शुक्रवार को अपने घर के बाहर झूला झूल रही थी। वही झूला झूलते समय उसका गला झूले की रस्सी में फंस गया और गले में फंदा लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े-बाइडेन ने क्या कोविड वैक्सीन का निर्यात वैक्सीन फिर शुरू करने के फैसले पर की सराहना।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story