Doon Prime News
almora bageswar champawat dehradun haridwar nainital pithoragarh udhamsinghnagar uttarakhand

बड़ी खबर- बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों से लेकर महिलाओं तो के लिए बढ़े एलान,यहां देखिए मुख्य बातें

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेताओं की मौजूदगी में दृष्टि पत्र को जारी किया गया।

1- पहली बार ऐसा हुआ है की हर जगह छोटे से छोटे गांव के लोगों का भी सुझाव लिया है

2- निशंख बोले ऐसा घोषणा पत्र आएगा किसी ने सोचा नही होगा

3- देवभूमि की रक्षा हमारी प्राथमिकता है इसको ध्यान में रखकर भी ये दृष्टिपत्र बनाया गया है

4- लोगों से ब्लॉक स्तर पर सुझाव पेटियां रखवाई

5- 2000 रुपए किसानों को एक्स्ट्रा देगी बीजेपी,किसानों के कल्याण के लिए है ये योजना

6- हरिद्वार को योग की राजधानी बनाने का मिशन को आगे बढ़ाएंगे

7- लोगों ने जिलास्तर पर भी बात चीत की और उन पेटियों को कमेटी को सौंपा

8- Bpl pariwar ki महिलाओं को 2000 रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे

9- साथ ही गरीब महिलाओं को साल में 3 सिलेंडर फ्री मिलेंगे

10- मानस मंदिर योजना के तहत कुमाऊं के मंदिरों को सुधारा जाएगा

11- महिलाओं के लिए गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए भी योजनाएं है

12- साथ ही अगर बच्चा पढ़ता है तो 1 हजार रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे

यह भी पढ़े- बड़ी खबर : कांग्रेस ने इन चार नेताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से किया निष्कासित,जानिए कारण

13- 3500 गांवों को कृषि गांवों में बढ़ने के लिए हमने प्रयास किया है

14- हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे है

15- ऋषिकेश एम्स में सैटेलाइट केंद्र बना रहा है

16- शिक्षा के क्षेत्र में  NAP 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड राज्य पहला राज्य होगा

17- असंगठित मजदूरों को पेंशन त्त्या 5 लाख का बीमा मिल रहा है ये पहली बार हो रहा है

18- पर्यटन के लिए हम अलग अलग काम कर रहे है।

Related posts

Uttarakhand News- सिल्क्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) के भीतर से ड्रिल करने की योजना सफलता की ओर बढ़ रही है, सुरंग के ऊपर से भी ड्रिल की अनुकूल परिस्थिति, जियो फिजिकल टीम ने किया सर्वे

doonprimenews

Uttarkashi Tunnel News Update- चलिए आपको इस वीडियो की मदद से दिखाते हैं कैसे उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 श्रमिकों के लिए सुरंग के अंदर फूड स्टॉक बनाया गया था

doonprimenews

Dehradun में यहां बिल्डिंग में लग गई भीषण आग, देखिए वीडियो

doonprimenews

Leave a Comment