Demo

ऋषिकेश में जानकी सेतु के पास गंगा नदी में उत्तर प्रदेश की एक महिला बह गई। महिला की पहचान 48 वर्षीय चमेली देवी, पत्नी मदनलाल कटैइया, निवासी आत्माराम तहसील नवाबगढ़, जिला बरेली, के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढें- चमोली में भारी बारिश का कहर, दो भवन और गोशाला क्षतिग्रस्त; दो पुलिया बहीं

टीम महिला को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

Share.
Leave A Reply