Doon Prime News
uttarakhand

चुनाव आयोग ने दी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चेतावनी, भ्रामक प्रचार ना करें

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को लेकर बीते दिनों चुनाव आयोग कांग्रेस को नोटिस जारी किया था और 24 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा था। इस मामले में अब चुनाव आयोग ने उन्हें चेतावनी दी है।

गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी

चुनाव आयोग ने गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चेतावनी दी है। बता दें कि उन्हें बीते दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी व आरओ गढ़वाल सीट डा. आशीष चौहान ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। उनके जवाब दाखिल करने के बाद आयोग ने गोदियाल को चेतावनी दी है कि भविष्य में अपुष्ट तथ्यों के आधार पर वो कोई भी भ्रामक प्रचार न करें।

ये था पूरा मामला

बता दें कि ये नोटिस हाल ही में गणेश गोदियाल के दिए एक बयान पर उन्हें नोटिय दिया गया है। उस बयान में कांग्रेस ने कहा था कि पौड़ी जिले में सतपुली के पास बंद फैक्ट्री में मिली करीब 9 हजार शराब की पेटियों बीजेपी प्रत्याशी की हैं। बीते दिनों सतपुली पास बंद पड़े बॉटलिंग प्लांट में करीब 9 हजार शराब की पेटियां मिली थी। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था।

यह भी पढ़े : हाथीबड़कला में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोदियाल ने वीडियो जारी कर लगाया था आरोप

आपको बता दें कि गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ये आरोप लगाया था कि सतपुली के बॉटलिंग प्लांट में जो अवैध रूप से शराब रखी गई है वो भाजपा प्रत्याशी की है। उन्होंने शिकायत की थी जिसके बाद से प्लाट को सीज कर दिया गया है। जब इस मामले में जांच की गई तो सामने आया कि ये शराब वैध है और शराब की ये पेटियां प्लाट बंद होने से पहले से ही यहां पर थी।

Related posts

अब चारधाम जाने पर नहीं खड़ा होना पड़ेगा लंबी लाइनों में, बस कीजिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल और जाइए दर्शन के समय

doonprimenews

UKPSC :समूह -ग की दो भर्तियों के लिए तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में,तैयारी में जुटा आयोग

doonprimenews

दुन पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment