Doon Prime News
uttarakhand chamoli

Chamoli में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार; तीन सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत

थाना नंदा नगर घाट में शुक्रवार मध्य रात्रि को कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिरी। बताया गया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर घाट लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चमोली जिले के गोपश्‍वर में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वाहन खाई में गिर गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना नंदा नगर घाट में शुक्रवार मध्य रात्रि को कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े : यदि ईवीएम पर साफ देखने में होगी दिक्कत तो केवल करनी होगी शिकायत, उपलब्ध कराए जाएंगे लेंस

तीनों कार सवारों की मौके पर ही मौत

बताया गया कि रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दूरभाष से सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक मारुति सुजुकी कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

सूचना पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। बताया गया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर घाट लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतकों के नाम:

  • बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट उम्र 42 वर्ष।
  • राकेश सती पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 51 वर्ष।
  • ललित प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 57 वर्ष।

Related posts

Uttarakhand :शिक्षित व प्रशिक्षितों के लिए रोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री धामी बोले -नई रोजगार नीति लाने पर हो रहा है विचार,दो लाख से ज्यादा को मिलेगा स्वरोजगार

doonprimenews

उत्तराखंड के लोगो को लगेगा बिजली का झटका , एक बर फिर बिजली हुई महंगी

doonprimenews

Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय काम, यहां नाबालिग को दरिंदों से बचाया

doonprimenews

Leave a Comment