गंगा मे पानी की तेज धारा में बहने लगा एक किशोर दोस्त को डूबता देख समद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह तौफीक को बचा लिया लेकिन उवेश का कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
गंगनहर किनारे घूमने गए तीन दोस्तों में से एक किशोर सेल्फी लेते समय फिसलकर गंगनहर में लापता हो गया। उसे बचाने के लिए कूदे दोस्त को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। लापता किशोर की तलाश की जा रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी सलमान कॉलोनी, रूड़की निवासी उवेश (16) अपने दोस्त तौफीक और समद के साथ गुरुवार दोपहर सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर घूमने आया था। इस दौरान वह गंगनहर किनारे खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा, लेकिन अचानक पैर फिसलने से वह गंगनहर में गिर गया. उवेश को डूबता देख तौफीक उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद गया।इसके बाद तौफीक भी पानी की तेज धारा में बहने लगा. दोस्तों को डूबता देख समद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह तौफीक को बचा लिया, लेकिन उवेश का कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि उवेश की तलाश की जा रही है।