Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड मे बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी तक जारी


देहरादून। रविवार को भी पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। चमोली जनपद में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। औली और चकराता में फिर से बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढे_ पहाड़ों मे मौसम खरब होने की वजह से रुद्रप्रयाग मे चट्टान के गिरने से कार हुई चकनाचूर,
निजमुला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, नंदानगर के रामणी, घूनी, पडेरगांव सहित कई गांवों में बर्फ जम गई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पैदल रास्तों और खेत खलियानों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।चकराता में सीजन की चैथी बर्फबारी हुई है। क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर छह इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है।

Related posts

Uttarakhand: पहाड़ की जवानी को रोकने में विफल रही सरकारें, बन गए इतने प्रवासी वोटर

doonprimenews

आज STFद्वारा की गई यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 31वी ग्रिफ्तारी

doonprimenews

बद्रीनाथ में यहां हुआ भीषण सड़क दुर्घटना, SDRF Team द्वारा किए गए 02 शव बरामद।

doonprimenews

Leave a Comment