Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :प्रदेश में मिला कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला,72वर्षीय महिला में हुई पुष्टि

बड़ी खबर उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला मिला है। चार जनवरी को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोविड के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है। हालांकि संक्रमित महिला स्वस्थ होने के बाद घर पर है।

बता दें की केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने भी एहतियात के तौर निगरानी और जांच बढ़ाने के लिए मानक प्रचलन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। तीन और चार जनवरी को उत्तराखंड में दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा था। इसमें 72 वर्षीय महिला के सैंपल में कोविड का नया वेरिएंट जेएन.1 मिला है। महिला को किसी अन्य बीमारी के चलते 30 दिसंबर 2023 को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। कोविड के लक्षण दिखाने देने पर डॉक्टरों ने कोविड जांच कराने के लिए कहा। दून अस्पताल में चार जनवरी को महिला की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जिसमें कोरोना संक्रमित पाई गई।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand News- आज से शुरू कर दी गई जंगल सफारी, चीला रेंज में हुए हादसे के कारण तीन से थी बंद*

संक्रमित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन महिला अपनी बहन के दामाद के संपर्क में आई थी। जो अमेरिका से आया था। हालांकि दामाद कोरोना संक्रमित नहीं है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कोरोना संक्रमित महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में जेएन.1 वेरिएंट मिलने की पुष्टि की है।

Related posts

1अप्रैल 2023से उत्तराखंड में 5500 सरकारी वाहन हो जाएंगे कबाड़,केंद्रीय मोटर यान नियम की अधिसूचना हुई जारी

doonprimenews

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की वर्चुअल माध्यम से करी समीक्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए टिप्स

doonprimenews

Uttarakhand :जागेश्वर और बदरीनाथ धाम पहुंचे मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार , टेका मत्था, विधि -विधान से की पूजा अर्चना,एक झलक पाने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

doonprimenews

Leave a Comment