राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 January को होनी है। बता दे की इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भक्त इसमें विशेष उल्लास दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ (Lucknow) के एक सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) ने राम मंदिर (Ram Mandir) और हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi) के लिए 3 विशेष घड़िया मंदिर के ट्रस्ट को समर्पित कीं।
आपको बता दे की यह विशेष घड़िया Ram Mandir, Ayodhya Junction और (Hanuman Garhi) में लगाए जाएंगी। खास बात यह है कि इन घड़ियों में एक साथ 9 देशों का समय दिखेगा। दुनिया के अलग-अलग कोनों से आने वाले पर्यटकों को इस विशेष घड़ी से सुविधा होगी। वही, Vegetable seller Anil Kumar Sahu ने यह विशेष घड़ी Ram Mandir Trust के Secretary Champat Rai को सौंपी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मालूम हो कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 January को होनी है। इस विशेष आयोजन में PM Modi शिरकत करेंगे। साथ ही वहीं दुनिया भर से लोग इस समारोह के लिए जुट रहे हैं।