World Cup 2023- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Lucknow Airport के Terminal Two के निकासी द्वार से जैसे ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) बाहर निकले, सैकड़ों की संख्या में मौके पर मौजूद प्रशंसक झूम उठे और तो और इसके बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (All-rounder Ravindra Jadeja) और फिर स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) काे देखकर प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बना। सभी अपने पसंदीदा खिलाड़ी से करीब से मिलने को बेताब दिखे। लेकिन काफी कड़ी सुरक्षा होने के कारण प्रशंसक खाली दूर से देख ही पाए। करीब 10 मिनट में टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी बस में बैठ गए। सबसे आगे बैठे कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) टीम एयरपोर्ट से निकलकर सीधे होटल पहुंच गई।
Hello Lucknow 👋#TeamIndia are here for their upcoming #CWC23 clash against England 👌👌#MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/FNF9QNVUmy
— BCCI (@BCCI) October 25, 2023
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में World Champion England के खिलाफ 29 October को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) बृहस्पतिवार को अभ्यास शुरू करेगी। पहले दिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक का अभ्यास का कार्यक्रम तय है और साथ ही वहीं जहां तक इंग्लैंड (England) की टीम का सवाल है, तो उसे पहले 26 October को बंगलूरू (Bangalore) के खिलाफ मैच खेलना है। वहीं, इसके बाद टीम के खिलाड़ी 27 October को Lucknow पहुंच जाएंगे। यहां टीम का 28 October को अभ्यास सत्र है।