आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे की Indore के main road पर बुधवार दोपहर में अजीब दृश्य निर्मित हो गया। पुलिस के सामने ही सैकड़ों की संख्या में छात्र कपड़े उतारने लगे। छात्र बोले सरकार Jan Ashirwad Yatra निकाल रही पर हकीकत यह है कि वह हमारे कपड़े उतारने और नौकरियां छीनने में लगी हुई है। इस पर जब Police ने उन्हें समझाया तो बोले जब हम खुद कपड़े उतार रहे हैं तो आपको दिक्कत क्यों हो रही है। ये सभी छात्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए Dee Dee Garden से Collector Office तक पैदल जा रहे थे। रास्ते में Police ने इन्हें रोककर समझाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बुधवार दोपहर Agriculture Department के बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग को लेकर छात्रों ने Dee Dee Garden से Collector Office तक रैली निकाली। हाल ही में 21 एवं 22 July को Agriculture Department की Rural Agriculture Extension Officer की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें बैकलॉग पदों को जोड़ने की मांग में यह रैली निकाली जा रही है। इनकी मांग है कि बैकलॉग पदों को 21 एवं 22 July को आयोजित हुई Rural Agriculture Extension Officer Exam में सम्मिलित करें। जैसे ही युवाओं द्वारा निकाली जा रही रैली Palsikar Crossroads पर पहुंची वैसे ही पुलिस ने छात्रों को रोक दिया। पुलिस ने कहा कि अर्धनग्न प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है इसके बाद रैली में शामिल सभी युवाओं ने कपड़े पहन लिए।
साथ ही वही यह भी बता दे की छात्रों का यह भी कहना है कि हमें अर्धनग्न प्रदर्शन नहीं करने दिया गया लेकिन Government यहां पर हमारे कपड़े उतारने और हमारी नौकरियां छीनने में लगी हुई है। वही, सरकार Jan Ashirwad Yatra निकाल रही है लेकिन छात्रों की बात नहीं सुन रही। हम अपनी मांगों को लेकर Chief Minister और Minister of Agriculture से कई बार मिल चुके हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन में लगभग 300 स्टूडेंट्स शामिल हैं।