Demo

Haryana के Ambala में Panchkula-Yamunanagar National Highway स्थित साहा के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी खराब कार में पीछे से टक्कर मार दी। बता दे की हादसे में Uttar Pradesh से कार सेवा कर लौट रहे कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर खदानों में पलट गया। मृतक की शिनाख्त पटियाला निवासी Nana Jung Singh व Swaroop Singh के रूप में हुई है और घायल गुरप्रीत सिंह है।

बता दे की घायल को छावनी के Civil Hospital लाया गया। मृतकों के शव को शव गृह में रखवाने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

साथ ही वही Gurpreet Singh ने बताया कि 19 August को वह अपने Nana Jung Singh व मामा स्वरूप सिंह के साथ Patiala Ashram की गाड़ी में सवार होकर कार सेवा के लिए Uttar Pradesh गए थे। 20 August को कार सेवा कर घर लौट रहे थे। Panchkula Highway पर पहुंचते ही साहा के पास अचानक कार में खराबी आ गई।

काफी प्रयासों के बाद न चलने पर वह कार साइड में ही खड़ी कर बैठ गए। रविवार देर रात करीब एक बजे यमुनानगर की तरफ से तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। हादसे के बाद से ही आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है।

Share.
Leave A Reply