आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Kaithal में Khanauri Road पर सोमवार सुबह के समय एक Overload truck सडक़ के ऊपर से गुजर रही तार से टकराया। इस हादसे के बाद एक तार गिरकर घर में गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय तुरंत ही बिजली बंद हो गई। वहीं, तार की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। जबकि सडक़ में साइड में ही ट्रांसफार्मर गिर गया। इस घटना के बाद मौके पर ही बिजली गिनम के SDO Sandeep Tank मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बिजली न जाती तो महिला की जान पर भी बन सकती थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक कैथल से खनौरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही Sirta Road के चौक पर पहुंचा तो यहां से गुजर रहे तार से ट्रक टकरा गया। ट्रक के तार में उलझने के कारण यह तार घर में जाकर गिरा। इसके बाद यहां पर मौजूद 45 वर्षीय महिला Sato Devi को चोटें लग गई। महिला को District Civil Hospital में पहुंचाया गया।
साथ ही वही SDO Sandeep Tank ने बताया कि इस घटना के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान यहां पर पहले से ही बिजली बंद थी। इसके बाद अन्य कॉलोनियों की बिजली को भी बंद करवाया। इसके बाद तार को ठीक करवाया। एक ही महिला को चोट लगी है.