Demo

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने Delhi दंगो के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी Mohmmad sharukh को गिरफ्तार कर लिया है। दंगों के बाद आरोपी करीबन 3 साल से फरार चल रहा था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित भी कर दिया था। आरोपी ने दयालपुर थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

विशेष पुलिस आयुक्त Ravindra Singh ने कहां की क्राइम ब्रांच ने Delhi दंगा मामलों के दंगाइयों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई थी। आरोपी की तलाश में टीम लगातार जुटी हुई थी। इसी बीच टीम के हाथ एक सफलता प्राप्त हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्वी Delhi में हुए दंगों के दौरान Rajdhani Public School, Mahalakshmi Enclave, Mustafabaad में Rahul Solanki नामक युवक की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। दयालपुर थाने में हत्या का मामला भी दर्ज किया गया था। बाद में मामले की जांच SIT क्राइम ब्रांच को दे दी गई थी। शाखा में तैनात इंस्पेक्टर Vivekanand Jha व SI lokender Singh की टीम ने Salmaan, Sonu, Irshad को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला कि एक आरोपी ने Rahul को गोली मारी थी। सीसीटीवी में आरोपी का शरीर तो दिखाई दे रहा था लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा था। Delhi पुलिस ने गिरफ्तारी पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था।

Share.
Leave A Reply