Doon Prime News
dehradun

Dehradun :इस्लाम का कट्टर समर्थक बने वैभव को अस्पताल में किया गया भर्ती, तो वहीं लैपटॉप और मोबाइल एसटीएफ को जांच के लिए भेजा

खबर क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेंडिंग करते हुए इस्लाम का कट्टर समर्थक बने वैभव को परिजनों ने पुलिस की सहायता से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया है। यहां उसका कुछ दिनों तक इलाज चलेगा। फिलहाल, डॉक्टरों ने उससे बातचीत के लिए मना किया है। इधर, पुलिस ने उसके लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए एसटीएफ को भेजा है। इस मामले में अब एसटीएफ भी जांच करेगी।

जी हाँ,पिछले तीन साल से घर में कैद होकर वैभव इस्लाम का समर्थक बन गया। मूल धर्म से मोह भंग होने पर वह परिजनों से भी विवाद करने लगा। वैभव के परिजनों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की तो बीते शुक्रवार को मामला प्रकाश में आया। शनिवार को परिजनों ने वैभव को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस से सहायता मांगी।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand :सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट,लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत

बता दें की परिजनों के साथ वह कहीं भी जाने को तैयार नहीं हो रहा था। एसएचओ डोईवाला राजेश साह ने बताया कि वैभव को उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे तीन-चार दिन देखरेख में रखने के लिए कहा है। वह गहरे अवसाद में बताया गया है।

Related posts

हाथीबड़कला में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

doonprimenews

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमेट पर जमीन दिखाने के विवाद को लेकर हुई हत्या का वांछित 25000 का इनामी शातिर अपराधी आया दून पुलिस की गिरफ्तार किया।

doonprimenews

देहरादून : यहां लड़की के साथ हुई ब्लातकार की कोशिश, मैस में कुक है आरोपी, पहले भी कर चुका था लड़की संग छेड़छाड़

doonprimenews

Leave a Comment