Doon Prime News
dehradun

Doiwala :क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते करते इस्लाम का कट्टर समर्थक बना युवक,पिता के टोकने पर मारपीट पर उतरा

खबर प्रदेश की राजधानी देहरादून से है जहां डोईवाला में क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते करते एक युवक इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया। युवक तीन-चार साल से घर से बाहर नहीं निकला था और ऑनलाइन ही इस्लामिक साहित्य पढ़ा करता था।


जी हां, कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ कर उसका मूल धर्म से मोहभंग इस प्रकार हुआ कि पिता के टोकने पर वह मारपीट पर उतर आया। वह ऑनलाइन ही नमाज भी पड़ने लगा था। उसकी इन हरकतों को देखकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, बताया गया की डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बुल्लावाला के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा वैभव बिजल्वाण बीते तीन-चार साल से घर से बाहर नहीं निकला है। वह ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रहता है।


बता दें की एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह खुद को मुस्लिम बताने लगा। उन्होंने टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा। इस पर वैभव ने पिता के साथ ही मारपीट की। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्रता करने लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच-पड़ताल की।


वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक ने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है। उसके कमरे से एक लैपटॉप मिला है। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है।

यह भी पढ़े –*Dehradun :आज पासिंग आउट परेड में देश को मिलेंगे 331 जांबाज युवा अफसर,मित्र राष्ट्रों के 42कैडेट्स भी होंगे अपनी सेनाओं में शामिल*

एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है।
वैभव का लैपटॉप कब्जे में लिया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है। उसके पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

अहमदाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का किया भ्रमण

doonprimenews

कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

doonprimenews

Dehradun:कभी फर्श पर तो कभी लिफ्ट में हो रहा महिलाओं का प्रसव, एक ही बेड पर दो प्रसूताएं भर्ती, जानिए कैसा है दून अस्पताल का हाल

doonprimenews

Leave a Comment