गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि यहां एक महिला ने पति पर दहेज के लालच में उन्हें और नौ महीने के मासूम को छोड़कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इंदिरापुरम कोतवाली जाकर पुलिस को पति के विरूद्ध शिकायत दी है
बताया जा रहा है कि बिहार की रहने वाली महिला खोड़ा में रहती है। वह मकनपुर में किराये पर रहकर घरेलू सहायिका का काम करती हैं। अगस्त 2020 उनकी शादी बिहार निवासी युवक से हुई थी। वह गांव में ही रहकर प्लंबर का काम करता था। तीन साल में दोनों का एक नौ महीने का मासूम बच्चा भी है। आरोप है कि पिछले महीने पति ने उनसे मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- *2020में दर्ज हुआ था मुकदमा, पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन व मेडिकल रिपोर्ट बनता था सरकारी चिकित्सक, पुलिस ने किया गिरफ्तार*
आपको बता दें कि इसके बाद वह अपने गांव चला गया। वहां 13 मार्च को दहेज के लालच में दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर वह बिहार गईं तो आरोपी पति ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। वहीं, इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि शिकायत की जांच कर रहे हैं। पति से भी पूछताछ की जाएगी।