Doon Prime News
uttarakhand

आईएफएस राजीव भरतरी मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, मंगलवार को दिया जाए भरतरी को PCCF पद पर चार्ज

बड़ी खबर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वरिष्ठ आईएफएस राजीव भरतरी मामले में सोमवार को सुनवाई की। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि भरतरी को मंगलवार सुबह दस बजे PCCF(हॉफ)की कुर्सी पर दोबारा चार्ज दें। भरतरी को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल(कैट)से भी राहत मिल चुकी है।


बता दें की सरकार ने 25 नवंबर 2021 को आईएफएस राजीव भरतरी का स्थानांतरण प्रमुख वन संरक्षक पद से अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड के पद पर कर दिया था। उनके स्थान पर विनोद कुमार सिंघल को प्रमुख वन संरक्षक नियुक्त कर दिया था। आईएफएस. अधिकारी राजीव भरतरी ने संबंध में चार प्रत्यावेदन दिए, लेकिन सरकार ने सुनवाई नहीं की। उनका कहना था कि स्थानांतरण राजनीतिक कारणों से किया गया है। उनके सांविधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। कैट के न्यायाधीश ओम प्रकाश की एकलपीठ ने 24 फरवरी को पीसीसीएफ पद से राजीव भरतरी को हटाने के आदेश को निरस्त कर दिया था।

यह भी पढ़े -*CSK vs LSG:शुरुआती मुकाबला हारने के बाद जीत के साथ वापसी करना चाहेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, आज अपने ही घर में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेलेगी मैच*


वहीं इसके खिलाफ सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की तैनाती सरकार का विशेषाधिकार है। कैट ने प्रमुख वन संरक्षक पद (हॉफ) पर राजीव भरतरी की नियुक्ति के अपने 24 फरवरी के आदेश को सही ठहराया था और सरकार के तर्क को अस्वीकार करते हुए पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया।

Related posts

प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों के 3 से 6 आयु वर्ग के ढाई लाख बच्चों को अब गर्म पका भोजन देने का आदेश जारी, जानिए क्या है पूरी व्यवस्था।

doonprimenews

SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक अज्ञात शव किया गया बरामद।

doonprimenews

Chardham yatra :धामों में दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम हो खत्म,केवल पंजीकरण ही हो चारधाम यात्रा के लिए आधार -यात्रा व्यवस्था समिति

doonprimenews

Leave a Comment