बड़ी खबर खेल जगत से जहाँ आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जारी है। दोनों टीमें इस मैच में अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना खेले रही हैं । सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा है।
बता दें की 52 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा है। युजवेन्द्र चहल ने मंयक अग्रवाल को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। अग्रवाल ने 23 गेंद में 27 रन बनाए। अब हैदराबाद के जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। अग्रवाल के आउट होने के बाद आदिल राशिद क्रीज पर आए हैं। वहीं, राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी को यशस्वी जायसवाल की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े –*Roorkee :मंगलौर में डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में एक की मौत,सात घायल*
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अंत में शिमरोन हेटमायर ने भी 22 रन बनाए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। उमरान मलिक को एक सफलता मिली। हैदराबाद के लिए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है।