Demo

लुधियाना में यहां एक शख्स ने एक छोटी सी गलती के चक्कर में बहुत बड़ी वारदात को दिया अंजाम. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि लुधियाना में हैबोवाल के Civil City area in Chander Nagar में एक व्यक्ति ने सब्जी विक्रेता पर तेल डाल कर उसे आग लगा दी। सब्जी विक्रेता की गलती सिर्फ यह थी कि उसने आरोपी को सब्जी देकर पैसे जो वापस लौटाए थे उसमें से एक दस रुपये का नोट फटा हुआ था। इसके बाद बहस हुई और आरोपी ने सब्जी विक्रेता को पीट कर आग लगा दी।

बता दे की इस वारदात में घायल हुए हैबोवाल के मोहल्ला हरगोबिंद नगर निवासी घायल शेखर को उसके भाई राजेश ने इलाका निवासियों के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर रवि शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

साथ ही वही राजेश द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक बताया गया कि वह अपने भाई के साथ इलाके में ही Narayan Vegetable के नाम से दुकान चलाता है। गुरुवार सुबह वह सब्जी बेच रहा था तो आरोपी ने उससे 20 रुपए की मूलियां खरीदी और 50 का नोट दिया। शेखर ने उसे 30 रुपये लौटा दिए। इसमें 10 रुपये का एक नोट फटा हुआ था। फटा नोट देख आरोपी बौखला गया और शेखर के सामने नोट फाड़ कर उसे गाली गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी ने शेखर से मारपीट भी की।

इस बीच इलाके के लोग इकट्ठे हो गए और दोनों का राजीनामा करवा दिया। इस दौरान आरोपी ने शेखर के गले मिलते ही उसके पीछे और आगे तेल डाल कर उसे आग लगा दी। शेखर को बचाने के लिए लोगों ने उस पर पानी डाला। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। इलाके में लगे CCTV कैमरों में ये घटना कैद हो गई। पीड़ित को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply