Demo

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने प्रदेश सरकार से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार को रिपोर्ट जमा करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

दरअसल,बीते फरवरी माह में अंकिता के माता-पिता व ग्रामीण आशुतोष नेगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल में भी याचिका दायर की थी जिसे 21 दिसंबर को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

आपको बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़े –*Roorkee:दिल्ली की ओर से आ रही कार ट्रैक्टर -ट्रॉली से टकराई, कार में लगी भीषण आग,2बच्चों समेत 5लोग घायल*

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

Share.
Leave A Reply