खबर,हरिद्वार में बिल्केश्वर मंदिर जाने वाली बाईपास रोड पर रविवार को जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी पार्क प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हाथी काफी देर तक सड़क पर खड़ा रहा। जिसके चलते राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
जी हाँ,बताया जा रहा है कि दो हाथियों की लड़ाई में यह हाथी घायल हो गया और भटकते हुए बाईपास रोड पहुंच गया। वन कर्मियों द्वारा हाथी को भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन घायल होने के कारण वह एक ही जगह पर खड़ा है। जिसके चलते मौके पर डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया।
बता दें की वन विभाग और पार्क प्रशासन की ओर से हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी की जा रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को लगातार सचेत किया गया कि वो हाथी के पास न जाएं।अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ को देखकर हाथी पहाड़ पर चढ़कर फिर काफी देर तक एक ही जगह खड़ा हो गया और बाद में जंगल की तरफ चला गया।
मौके पर डीएफओ मयंक शेखर झा और राजाजी पार्क के वार्डन प्रशांत हिंदवान ने बताया कि हाथी को ट्रेंकुलाइज करने के बाद सेंटर ले जाया जाता जहां उसका इलाज होता। लेकिन वह वहां से चला गया।