Doon Prime News
sports

IND vs NZ :न्यूजीलैंड से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा बयान, भारत की हार का ज़िम्मा इस खिलाड़ी के सिर पर फोड़ा

रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया की 21 रनों से करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है और एक खिलाड़ी पर सरेआम टीम इंडिया की हार का ठीकरा फोड़ दिया है।भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का मानना है कि डेरिल मिचेल के भारत के खिलाफ पहले टी20 में शुक्रवार को आखिरी ओवर में मारे गए 27 रनों ने दोनों टीमों के बीच सारा अंतर पैदा किया।डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर शुरू होने से पहले उनका स्कोर 149/6 था और वे 160 से आगे जाते दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने अर्शदीप सिंह के पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 27 रन बटोरे।न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 21 रन से जीता।


जी हाँ,वॉशिंगटन सुंदर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डेरिल मिचेल की पारी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और जैसा मैंने कहा कि 150 पार स्कोर होता और हम उस स्कोर तक जाते बहुत खुश होते लेकिन डेरिल मिचेल ने शानदार अर्धशतक बनाकर सारा अंतर पैदा कर दिया। वह आखिरी तक खेले और अंतिम ओवर में अंतर पैदा किया। मुझे लगता है कि इस तरह के ओवर टी20 क्रिकेट में होंगे और इस मैच में एक-दो मौकों पर ऐसा हो गया है। आप देख सकते हैं कि तीन-चार ओवरों में 15 या उससे ज्यादा रन बने।यह प्रारूप इसी तरह का है।’


दरअसल,बल्ले से वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की तरफ से एकतरफा संघर्ष किया।वॉशिंगटन सुंदर ने नंबर छह पर आते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया जो टी20 में उनका पांचवां अर्धशतक है।दोनों टीमों के कप्तानों ने पिच की प्रकृति पर आश्चर्य व्यक्त किया।भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसे व्यवहार करेगी।दोनों टीमें हैरान रह गई। न्यूजीलैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला। नई गेंद, पुरानी गेंद से ज्यादा घूम रही थी।जिस तरह से गेंद घूम रही थी और उछल रही थी, उसने हमें चौंकाया, लेकिन जब तक मैं और सूर्य बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि चेज कर लेंगे। अंत में हमने 25 रन ज्यादा दे दिए।जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की ऐसा लगा न्यूजीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था।अगर वह और अक्षर जैसे खेल रहे हैं वैसे ही जारी रखते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी।’

यह भी पढ़े –*मसूरी में विंटर लाइन और बर्फी से ढकी हिमालय की चोटियों का हुआ दीदार, पर्यटकों ने अद्भुत नजारे को कैमरे में किया कैद*


बता दें की प्लेयर ऑफ द मैच बने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच थोड़ी आश्चर्यचकित कर देने वाली थी, यह दूसरी पारी में काफी घूमी। वनडे सीरीज में काफी रन देखने के बाद गेंद को घूमते देखना अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी आश्वस्त थे। डेरिल मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।टॉस के समय हम गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे, क्योंकि मैदान शुरू से ही ओस से तर था, लेकिन कभी भी ज्यादा खराब नहीं हुआ।पावरप्ले में नई और सख्त गेंद काफी घूम रही थी।’

Related posts

Brazillian Soccer legend Pele Dies at 82: ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉलर Pele का 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।

doonprimenews

140 की रफ्तार से उमरान मालिक की गेंद लगी हार्दिक के हेलमेट पर, अगली ही बॉल पर हार्दिक ने ले लिया बदला, देखिए वीडियो

doonprimenews

IND vs SL ODI :कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पांच साल बाद वनडे खेलेगा भारत,जाने कहाँ देख सकेंगे फ्री में लाइव प्रसारण

doonprimenews

Leave a Comment