Doon Prime News
sports

आज सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया,जाने कब और कहाँ फ्री में देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

खबर भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 2017 के बाद खेलने उतरेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया को अब तक वनडे में हार नहीं मिली है। ऐसे में भारत की नजर उस क्रम को जारी रख न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर होगी।


आपको बता दें की भारत अगर इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह सीरीज में उसका सफाया कर देगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 12 रन और दूसरा मैच रायपुर में आठ विकेट से जीती थी। भारत की नजर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। उसने पिछली सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारत घरेलू मैदान पर पिछली बार 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सभी मैच जीतने में सफल रहा था। तब उसने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था। उस सीरीज में गौतम गंभीर टीम इंडिया के कप्तान थे।


2006 इंग्लैंड भारत 7 विकेट से जीता
2008 इंग्लैंड भारत 54 रन से जीता
2011 वेस्टइंडीज भारत 153 रन से जीता
2015 दक्षिण अफ्रीका भारत 22 रन से जीता
2017 ऑस्ट्रेलिया भारत 5 विकेट से जीता


कब और कहाँ होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी यानी मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


दोनों देशों के बीच मैच शुरू होने का क्या समय होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।


कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

यह भी पढ़े –*iPhone 15 सीरीज का डिज़ाइन होने वाला है सबसे शानदार और अलग।*


फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

Related posts

Rohit Sharma- रोहित शर्मा का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने रोहित, देखिए रिकॉर्ड

doonprimenews

IPL Mini Auction 2023:नीलामी में सैम करन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने

doonprimenews

पूर्णकालिक कप्तानी सौंपने की बात को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा – “अगर मुझे मौका मिलता है,तो ऐसा करने से ज्यादा खुशी होगी “

doonprimenews

Leave a Comment