भारतीय टीम आजकल बांग्लादेश के दौरे पर हैं। T20 सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है और पहला मैच आज से बांग्लादेश के चटगांव में शुरू हो गया है। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है, भारतीय टीम ने शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्दी गवा दिए।
इन तीन विकेटों में 1 विकेट विराट कोहली का भी था, जिन्हें तैजुल इस्लाम में पूरी तरह हक्का-बक्का कर दिया और वह ताजुल इस्लाम को अपना विकेट गंवा बैठे। मैच का 20 वां अवस्था विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी ओवर की तीसरी गेंद पर तैजुल इस्लाम ने बॉल को इस तरह टर्न कराया कि गेंद सीधे कोहली के पावों पर जाकर लगती है। और वो विकेट गवां बैठते है। देखिए वीडियो।
Taijul Islam cleans up Virat Kohli with a beauty. Kohli dismissed for just 1.#BANvIND #INDvBANpic.twitter.com/RvFg81bmS2
— Cricket With ABDULLAH (@AbdullahBDFan) December 14, 2022
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 125 रन पर 4 विकेट हो गया है। भारतीय टीम के लिए केएल राहुल 22 रन, शुभ्मन गिल 20 रन , विराट कोहली 1 रन और ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।