Doon Prime News
sports

फाइनल में हार के बाद, अब अगले साल भारत में विश्व कप जीतने का सपना देख रहे शोएब अख्तर लेकिन भूल गए हकीकत बोले -2016में बेन स्टोक्स ने खाए थे 5छक्के

टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम 19वें ओवर तक यह मैच खींचने में सफल रही। शाहीन अफरीदी 13वें ओवर में चोटिल हो गए और अपने दो ओवर नहीं कर पाए। मैच के बाद कप्तान बाबर ने कहा कि अगर शाहीन अपने दो ओवर करते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।


आपको बता दें की फाइनल मुकाबले के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर तारीफ हुई और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फाइनल में मिली हार का गम भुलाकर अगले साल होने वाला वनडे विश्व कप जीतने का सपना देखने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इनमें से एक हैं। शोएब ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अब अगले साल भारत में अच्छा खेल दिखाना और विश्व कप जीतकर आ जाना।


इतना ही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शोएब अख्तर हकीकत भूल गए। उन्होंने कहा कि 2016 विश्व कप फाइनल में बेन स्टोक्स ने पांच छक्के खाए थे और अब वह फाइनल में इंग्लैंड की जीत के हीरो बने। हालांकि, बने स्टोक्स ने 2016 विश्व कप फाइनल में चार छक्के खाए थे।

यह भी पढ़े 70वर्ष के बुजुर्ग ने विमान से पैराजंपिंग कर सभी को हैरात में डाला, बोले -अत्यधिक साहस की होती है जरूरत


बता दें की ट्विटर पर शोएब ने वीडियो शेयर कर कहा “‘ पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार गई है, लेकिन पाकिस्तान टीम आपने शानदार काम किया है। पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया। किस्मत भी थी, लेकिन आप अच्छा खेलकर फाइनल में पहुंचे। कोई बात नहीं। शाहीन शाह का चोटिल होना टर्निंग पॉइंट रहा, लेकिन कोई नहीं। यहां से सिर नहीं गिराने हैं। ऐसा होता है, जैसा कि बेन स्टोक्स ने पांच छक्के खाकर 2016 में पूरा वर्ल्ड कप हरा दिया था। आज 2022 में उसने जीत दिलाई। तकलीफ बहुत हो रही है, निराश हूं, लेकिन कोई बात नहीं। इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे।”

Related posts

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते शाहीन अफरीदी हुए एशिया कप से बाहर

doonprimenews

Brazillian Soccer legend Pele Dies at 82: ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉलर Pele का 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।

doonprimenews

Virat Kohli के आउट होने पर लड़की ने दिया बहुत ही क्यूट रिएक्शन, जिसने भी देखा होंग्या फैन,आप भी देखिए

doonprimenews

Leave a Comment