Demo

उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम को करीबन 4:25 पर भूकंप आया। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। रिएक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई।

इससे पहले 9 नवंबर को सुबह दो बार भूकंप आया था। भूकंप के झटके उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भी महसूस किए गए थे। रात करीबन 2:00 बजे के बाद और सुबह 6:27 पर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात में जग रहे लोगों ने दहशत के कारण घर से बाहर निकल आए थे। समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप का पहला केंद्र नेपाल था। रिएक्टर स्केल में उसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं दूसरा केंद्र पिथौरागढ़ रहा जिसकी तीव्रता 4.3 थी।

यह भी पढ़े –पिथौरागढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, सुनी जनसमस्याएं अब करेंगे शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक ज़ोन फॉर में आता है। एक बार प्रदेश भूकंप की वजह से बड़ी तबाही झेल चुका हैं। बीते 9 नवंबर को भोर आए भूकंप ने लोगों को अंदर से दहशत में डाल दिया।

Share.
Leave A Reply