Doon Prime News
sports

टी20 वर्ल्ड कप 2022:सेमीफाइनल में प्लेइंग -11 में कौन होगा शामिल ऋषभ पंत या कार्तिक? जाने कौन है रवि शास्त्री की पसंद

खबर खेल जगत की।भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रही है, लेकिन उसके सामने यह चुनौती है कि मैच के दिन प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे शामिल करे। जी हाँ कार्तिक इस टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद रहे हैं। वहीं, पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था। अब इस बात को लेकर बहस हो रही है कि दोनों में से किसे इस अहम मैच में मौका मिलना चाहिए। इसी बीच, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी पसंद बताई है।


आपको बता दें की रवि शास्त्री के अनुसार अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे अपने एक्स-फैक्टर खिलाड़ी को टीम में रखना होगा, जो कि ऋषभ पंत हैं। शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि कार्तिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ एक आक्रामक खिलाड़ी की आवश्यकता होगी। बाएं हाथ का बल्लेबाज यह काम कर सकता है।


वहीं शास्त्री ने कहा, ”पंत ने इंग्लैंड में और उसके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने दम पर मुकाबले जिताए हैं। वह टीम में एक्स-फैक्टर लाते हैं। यह काम सेमीफाइनल में हो सकता है। अगर आपको मैच में जीत हासिल करनी है तो इस तरह के खिलाड़ी का होना जरूरी है।”

यह भी पढ़े –हैदराबाद के शमशाबाद में पुलिस ने मुजरा पार्टी का किया भंडाफोड़ ,  52 लोगों को किया गिरफ्तार .*


बता दें की रवि शास्त्री के अलावा कार्तिक और पंत को लेकर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”जिम्बाब्वे के खिलाफ कार्तिक को ड्रॉप नहीं करना चाहिए। अगर वह आपकी पहली पसंद हैं तो उनके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में खेलिए। बाहर करने से उनके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। अगर उन्होंने रन नहीं बनाए हैं तो उन्हें आत्मविश्वास दीजिए। उन्हें इस चीज की जरूरत है।”

Related posts

टेस्ट क्रिकेट के सुझाव पर अशविन (Ashwin) ने शास्त्री को बताया गलत

doonprimenews

क्या ज्यादा वजन होने के कारण रोहित शर्मा को लगी चोट?

doonprimenews

IND vs WI 4th T20 Dream 11 prediction: चौथे टी20 के लिए बनाई गई मजबूत टीम इन्हें चुना गया उप कप्तान और कप्तान।

doonprimenews

Leave a Comment