Demo

State oil companies की तरफ से गुरुवार को Petrol-diesel के दाम जारी कर दिए गए हैं। साथ ही आपको बता दे की Petrol-diesel के दामों में महानगरों में तो कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन कुछ शहरों में Petrol-diesel के दामों में बदलाव हुआ है।

साथ ही वही अगर बड़े महनगरों की बात करें, तो राजधानी Delhi में एक लीटर Petrol की कीमत 96.72 रुपये है जबकि diesel 89.62 रुपये प्रति लीटर है। Kolkata में Petrol 106.03 रुपये प्रति लीटर और diesel 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। Mumbai में एक लीटर Petrol की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और diesel 94.27 रुपये प्रति लीटर है। Chennai में Petrol 102.63 रुपये प्रति लीटर और diesel 94.24 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

आज इन शहरों में बदले Petrol-diesel के दाम

  • Noida में एक लीटर Petrol 97.00 रुपये और diesel 90.14 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • Gurugram में एक लीटर Petrol 97.04 रुपये और diesel 89.91रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • Lucknow में Petrol 96.44 रुपये प्रति लीटर और diesel 89.64 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • Patna में Petrol 107.24 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर diesel 94.04 रुपये में बिक रहा है।
  • Bhubaneswar में Petrol 103.19 रुपये प्रति लीटर और diesel 94.76 रुपये प्रति लीटर है।

देखिये International market में कच्चे तेल की कीमत

आपको बता दे की International market में गुरुवार को कच्चे तेल के दाम में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है और खबर लिखे जाने तक यह 0.43 डॉलर या फिर 0.45 प्रतिशत गिरकर 95.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। ओपेक प्लस देशों की तरफ से कच्चे तेल के उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती के एलान के बाद पिछले दिनों International market में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़े- Janhvi Kapoor In The Kapil Sharma Show- ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने के लिए काफी एक्साइटेड थीं जान्हवी कपूर, अपनी आने वाली फिल्म ‘मिली’ का प्रमोशन कर रही हैं जान्हवी

साथ ही वही International market में कच्चे तेल के कीमत की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे State oil companies की तरफ से Petrol-diesel के दाम जारी किए जाते हैं। Petrol-diesel की कीमत में Central और State Governments के कर, ढुलाई की लागत और डीजल कमीशन को शामिल किया जाता है।

Share.
Leave A Reply