Doon Prime News
uttarakhand

हिमाचल की एक कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन दवाए बना रही फैक्ट्ररी पर छापा .

नकली दवाए बनाने वाली कंपनी पर छापा

बिना दवा लाइसेंस के नकली दवाएं बनाने की एक फैक्टरी पर शनिवार को छापा मारा गया। जिसमें हिमाचल की एक कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन एवं कई अन्य प्रकार के सॉल्ट की नकली दवाएं बनाने का गौरखधंधा चल रहा था। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

टीम ने एसडीएम की मौजूदगी में चालू हालात में मिली दवा बनाने की मिशन फैक्टरी को सील कर दिया। साथ ही भगवानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ़ ड्रग एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजिलेंस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से भगवानपुर के डाडा जलालपुर में एक अवैध रूप से चल रही नकली दवा बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा।

जिसमें लाखों रुपए की नकली दवाएं। कच्चा माल, रैपर समेत दवा बनाने के लिए चालू हालात में रखी मशीन बरामद की गई। एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता की मौजूदगी में मिशन और सील कर दिया गया है। जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी वे सोलन कोर हेल्थकेयर हिमाचल के नाम से बनाई जा रही थी, जब्त की गई लाखों की नकली दवाओं से एंटीबॉयटिक और मल्टी विटामिन आदि की तैयार दवाएं मिली हैं।

यह भी पढ़े – iPhone13 पर मिल रहा है बंपर सेल डिस्काउंट में पा सकते 22 हजार तक की भारी छूट , आज ही खरीदे

करीब 10 पेटियों में दवाएं बरामद कर सील कर दि गई है। साथ ही भगवानपुर थाने में ड्रग्स एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। फैक्टरी चलाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए है। टीम में ड्रग विभाग से ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती, देहरादून मुख्यालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर डॉ सुधीर कुमार, ड्रग विभाग की एफडीए (फूड सप्लाई एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस विंग) से एएसआई जगदीश रतूड़ी, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं एसटीएफ देहरादून के इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुर्साईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल रवि पंत चालक वीरेंद्र रावत शामिल रहे।

Related posts

नशा तस्करो पर दून पुलिस का एक और कडा प्रहार,कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कार गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत

doonprimenews

हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, दो दिन डेड बॉडी के साथ रहे अभियुक्त, लगाना था ठिकाने,नही हो पाए कामयाब, जानिए पूरा मामला।

doonprimenews

Leave a Comment