Doon Prime News
nation

Chhath Puja 2022 Niyam- क्या आप जानते है की छठ पर महिलाएं क्यों लगाती है नारंगी सिंदूर? अगर नही तो आपको हैरान कर देने वाली है इसके पीछे की वजह

Chhath Puja

आपको पता है की छठ व्रत कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। बता दे की इस दिन उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। वही, 4 दिन तक चलने वाले इस त्योहार  का आज दूसरा दिन है। तीसरे दिन संध्या के समय डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान और सुहाग की लंबी उम्र के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। खासतौर से ये पर्व मुख्य रूप से Eastern Uttar Pradesh और Bihar में मनाया जाता है। छठ पर्व का समापन उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत पारण किया जाता है। इस दिन महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर भरती हैं और नारंगी रंग का सिंदूर लगाया जाता है। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते है की महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर क्यों भरती हैं। अगर नही तो चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते है।

इसलिए लगाया जाता है Chhath Puja पर नाक तक सिंदूर

बता दे की हिंदू धर्म में महिलाओं के 16 ऋंगार में से एक सिंदूर भी है। सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है। Chhath Puja के दिन महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर लगाती हैं। ऐसा माना जाता है कि ये सिंदूर जितना लंबा होता है, पति की आयु भी उतनी ही लंबी होती है। लंबा सिंदूर पति की आयु के साथ परिवार में सुख-संपन्नता लाता है। साथ ही इस दिन लंबा सिंदूर लगाने से परिवार में खुशहाली आती है। महिलाएं छठ पर्व पर सूर्य देव की पूजा और छठी मैया की पूजा के साथ-साथ पति की लंबी आयु, संतान सुख, और परिवार में सुख-संपन्नता की प्रार्थना करते हुए व्रत को पूर्ण किया जाता है।

यह भी पढ़े- दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर बड़ा हादसा होने से टला, उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एक विमान के एक इंजन में लगी आग, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इसलिए लगाया जाता है Chhath Puja पर नारंगी सिंदूर 

साथ ही वही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक छठ पर्व पर महिलाएं नारंगी रंग का सिंदूर मांग में भरती हैं। कहते हैं कि इस दिन नारंगी सिंदूर भरने से पति की लंबी आयु के साथ व्यापार में भी बरकत होती है। उनको हर राह में सफलता मिलती है। इतना ही नहीं, वैवाहित जीवन खुशमय होता है। इतना ही नहीं, नारंगी रंग हनुमान जी का शुभ रंग है।

Related posts

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक

doonprimenews

जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, इतना बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम

doonprimenews

Big Breaking- चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच (General Coach) में संपेरों ने छोड़ दिए चार सांप, गाड़ी में चीख-पुकार, जानिए क्या था ऐसा करने का कारण

doonprimenews

Leave a Comment