Demo

मेरठ से आज की बड़ी खबर एक युवती के निकाह को केवल 14 दिन हुए और वह शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुँच गई। उसने एसएसपी को अपनी आपबीती सुनाई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। इस दौरान पीड़ित युवती पुलिस अधिकारियों के सामने फूट फूटकर रोईं।

एसएसपी ने पीड़ित युवती को कार्रवाई का पूरा आश्वासन देते हुए संबंधित थाना पुलिस को सख्त आदेश दिए है।

देवर, जेठ और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप
14 दिन पहले सात जन्मों के बंधन में बंधी विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके देवर और ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं शुक्रवार को पीड़ित युवती एसएसपी दफ्तर पहुँच गई और प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ मांगने लगी।
बताया गया है कि बीते 1 अक्टूबर को युवती का रिजवान के साथ निकाह हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोप यह भी है कि विरोध करने पर चाय में जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने की भी कोशिश की गई।

यह भी पढ़े – देहरादून में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक और युवक फंसा, एसटीएफ को इसकी जानकारी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से मिली थी।

पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में मवाना थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह, सजवाण कहना है कि मवाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

Share.
Leave A Reply