आज की बड़ी खबर चूरू जिले में तारानगर थाना क्षेत्र में किशोरी ने एक युवक के खिलाफ़ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक 17 साल की किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह तारानगर के एक कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। जब वह बस से कॉलेज पढ़ने के लिए जाती है तो उसी दौरान उसके गांव का एक युवक उसका पीछा करता और उसे रोजाना परेशान करता है।
आपको बता दें कि किशोरी ने रिपोर्ट में बताया है कि युवक उसका रास्ता रोककर अशलील हरकतें करता और गलत इशारे कर मोबाइल में गंदी गंदी वीडियो चलाकर उसे दिखाता है। जब वह इसका विरोध करती हैं तो वो उस पर तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी देता है। युवक ने अपने मोबाइल में उसकी फोटोज भी ले रखी है। युवक किशोरी के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उस पर शादी का दबाव डालता रहता है।
बीते 22 सितंबर को जब किशोरी कॉलेज से घर जा रही थी तो उसी वक्त युवक ने उसका जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया और अपनी बाइक पर बैठाया और अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन आस पास खड़े लोगों ने उस युवक से बचाया। 4 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे जब किशोरी अपने घर पर थी तब युवक उसके घर के बहार आया और एक छोटा मोबाइल उसके घर में फेंकते हुए धमकी दी कि यदि उसने फ़ोन पर उससे बात नहीं की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
किशोरी के पिता ने युवक को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। युवक की हरकतों से किशोरी और उसका परिवार काफी परेशान हो गए। अब तो वह अपने घर से निकलने में भी डरने लगी है। पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ़ पॉक्सो एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।